मेरठ, सितम्बर 19 -- कंकरखेड़ा के रोहटा रोड सिंघावली में गुरुवार को उधार के 100 रुपये मांगना युवक को भारी पड़ गया। आरोपी ने अपने पक्ष के लोगों के साथ मिलकर मां बेटे को बेरहमी से पीटा और अधमरा कर दिया। दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गांव सिंघावली निवासी संदीप कुमार पुत्र श्याम पाल सिंह गुरुवार दोपहर अपनी मां मिथलेश और छोटे भाई अर्जुन को घायल अवस्था में कंकरखेड़ा थाने लेकर पहुंचा। पुलिस को बताया कि उसके छोटे भाई अर्जुन ने पड़ोसी राज सिंह को 100 रुपये उधार दिए थे। आज अर्जुन ने राज सिंह से रुपये वापस मांगे तो राज सिंह भड़क गया और पैसे देने से इंकार कर दिया। थोड़ी देर बाद राजसिंह के बेटे शिवम, भतीजे शिवा और बाकी लोगों ने अर्जुन पर हमला कर दिया। अर्जुन का सिर फट गया और नाक की हड्डी टूट गई। मां मिथलेश बीच-बचाव में आई तो उससे भी मारपीट क...