हापुड़, जून 22 -- यूं तो गंगानगरी वाले जिले में लगातार कालानियों को विकसित किया जा रहा है। गढ़ क्षेत्र में काटी जा रही कालोनियों की ऑनलाइन बिक्री देश-विदेश तक पहुंच रही है। वहीं जमीन को कमीशन पर लेकर बेचने वालों की भी बल्ले बल्ले हो रही है। जिले में एक प्रकरण में 100 रुपये के स्टांप पर लेखा-जोखा कर 8 करोड़ की जमीन में प्लांटिग किए जाने के मामले का खुलासा हुआ है। जिसमें किसान से सीधे बैनामे कराने के बाद 100 के स्टांप वाले मालिक ने करोड़ों का खेल खेल दिया। डीएम के यहां योजित वाद में 100 रुपये के स्टांप पर जमीन की खरीद-फरोख्त करने वाले से 16 लाख 45 हजार स्टांप शुल्क चोरी की अदायगी का आदेश किया गया। जिकी अपील को मेरठ में कमिश्नर कोर्ट में खारिज कर दिया गया है। भले ही जिले में विकास का जिम्मा लेने वाले हापुड़ पिलखुवा विकास प्राधिकरण ने नगर में...