नई दिल्ली, जुलाई 29 -- एक छोटी कंपनी फोकस लाइटिंग एंड फिक्चर्स के शेयर मंगलवार को तूफानी तेजी के साथ 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं। फोकस लाइटिंग के शेयर मंगलवार को NSE पर 5 पर्सेंट के अपर सर्किट के साथ 101.73 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेजी उस रिपोर्ट के बाद आई है जिसमें कहा गया है कि पैनासोनिक, फोकस लाइटिंग एंड फिक्चर्स में बड़ी हिस्सेदारी (नियंत्रण हिस्सेदारी) खरीदने के लिए बात कर रही है। इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यह डील करीब 526 करोड़ रुपये की हो सकती है। फोकस लाइटिंग के शेयरों में पिछले 4 साल से कम में 497 पर्सेंट की जबरदस्त तेजी आई है। सेठ फैमिली के पास कंपनी का 55% हिस्साइस मामले की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया है कि करीब दो दशक बाद भारत में इलेक्ट्रिकल्स सेगमेंट में कंपनी का यह दूसरा अधिग्रहण हो ...