नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- सांसद और फिल्म स्टार रवि किशन के जीएसटी दरों में बदलाव से 100 रुपए की चीज 40 से 45 रुपए में मिलने और 50% तक कीमतें घटने के बयान का वीडियो एक्स पर पोस्ट कर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तंज कसा है। अखिलेश ने कहा है कि भाजपाई झूठ बोलने का ब्रह्मांड रिकॉर्ड बना रहे हैं। वहीं अखिलेश के पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए रवि किशन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश को दीवाली का तोहफा दिया है। बचत उत्सव अहम है, छूट की गणित पर अखिलेश यादव को नहीं जाना चाहिए। सांसद ने आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' से बातचीत में कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर नवरात्रि के अवसर पर देश बचत उत्सव मना रहा है। कई वस्तुओं पर 28% की जीएसटी 5% हो गई है। शून्य जीएसटी होने से जीवन रक्षक दवाएं सस्ती हुई हैं। बीमा पर जीएसटी...