नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- शेयर बाजार की नई-नवेली कंपनी ग्रो (Groww) में तूफानी तेजी देखने को मिल रही है। ग्रो के शेयरों ने 4 दिन में ही लोगों को मालामाल कर दिया है। ग्रो के शेयर 12 नवंबर को बाजार में लिस्ट हुए हैं। IPO में कंपनी के शेयर का दाम 100 रुपये था। ग्रो के शेयर सोमवार 17 नवंबर को BSE में इंट्राडे के दौरान 20 पर्सेंट उछलकर 178.09 रुपये पर पहुंच गए। कारोबार के आखिर में ग्रो के शेयर 174.77 रुपये पर बंद हुए हैं। 100 रुपये के IPO प्राइस के मुकाबले ग्रो के शेयर 4 दिन में ही करीब 75 पर्सेंट उछल गए हैं। ग्रो (Groww) के शेयरों में आए तेज उछाल से कंपनी के फाउंडर ललित केशरे भी मालामाल हो गए हैं। बिलेनियर लिस्ट में ग्रो के ललित केशरे की एंट्रीग्रो (Groww) के शेयर 4 दिन में ही 75 पर्सेंट उछल गए हैं। ग्रो के शेयरों में आई इस तेजी से कंपनी के फाउ...