नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- दिसंबर शुरू होने वाली है और सर्दी देशभर में तेजी से बढ़ने लगी है। इस मौसम का सफर कार से काफी बढ़िया होता है। कार में ठंड नहीं लगती। सबसे बड़ी बात कार में हीटर भी होता है जो आपको कितने भी कम टेम्परेचर में आपको गरम रखता है। हालांकि, ठंड में जब कोहरा होता है तब कार की ड्राइविंग बेहद मुश्किल हो जाती है। कोहरे की वजह से लोगों से ड्राइविंग में कई गलतियां भी होती हैं। खासकर, एक कॉमन गलती कई लोग करते हैं। ये गलती है कार के इमरजेंसी इंडीकेटर को ऑन करके गाड़ी चलाना। लोगों को ऐसा लगता है कि इमरजेंसी इंडिकेटर ऑन करने से उनकी ड्राइविंग सेफ हो रही है, लेकिन ऐसा होता नहीं है। चलिए इसके बारे में जानते हैं। इमरजेंसी इंडिकेटर का कामइमरजेंसी इंडिकेटर का इस्तेमाल उस वक्त किया जाता है तब आप गाड़ी को हाईवे या सड़क किनारे रोक रहे हैं। या...