आगरा, नवम्बर 29 -- सेक्रेड मदर जूनियर स्कूल का वार्षिक खेलकूद दिवस शनिवार को दयालबाग स्थित खेलगांव में आयोजित हुआ। उद्धघाटन मुख्य अतिथि ग्रुप कैप्टन मोहित श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों के उत्साह और जोश की सराहना करते हुए कहा खेल हमें सिखाते हैं कि निरंतर अभ्यास, एकाग्रता और अनुशासन के साथ जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। विद्यालय की निदेशिका नम्रता पणिकर ने कहा सेक्रेड मदर स्कूल विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है। वर्ष 1977 में स्थापित विद्यालय अपने विद्यार्थियों को मजबूत शैक्षणिक व नैतिक आधार प्रदान करता रहा है। प्रधानाध्यापिका कृतिका टहलिआनी ने बताया स्पोर्ट्स मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4x100 मीटर रिले, तीन-पैर दौड़, स्लो साइक्लिंग, हर्डल रेस में दमखम दिखाया। विशेष आकर्षण माताओं और दादा-दादी/नाना-नानी...