मोतिहारी, जनवरी 29 -- मोतिहारी,निप्र। महात्मा गांधी केंद्रीय विश्वविद्यालय में एक सप्ताह तक चलने वाले यूनिवर्सिटी एथलेटिक फेस्ट उमंग-2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव, खेल बोर्ड के उपाध्यक्ष प्रो. शिरीष मिश्रा, चीफ प्रॉक्टर प्रो. प्रसून दत्त सिंह, खेल बोर्ड सदस्य डॉ. सुनील दीपक घोडके, डॉ. अरविंद कुमार शर्मा, डॉ. उपमेश कुमार सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस फेस्ट में 750 से अधिक छात्रों, शिक्षकों व कर्मचारियों ने भाग लिया। कुलपति प्रो. संजय श्रीवास्तव ने कहा कि विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और आगामी सत्र से स्पोर्ट्स कोटा के तहत विद्यार्थियों को नामांकन का अवसर प्रदान किया जाएगा। फेस्ट के पहले दिन 100 मीटर दौड़ और महिला क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। म...