भागलपुर, अगस्त 31 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता सैंडिस कंपाउंड में शनिवार को एथलेटिक्स बालिका और बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता आयोजित हुई। बालिका वर्ग में साक्षी प्रथम, श्वेता द्वितीय और आकांक्षा तृतीय स्थान पर रहीं, जबकि बालक वर्ग में निर्मल प्रथम, प्रभास द्वितीय एवं तृतीय अमित रहे। निर्णायक की रूप में नसर आलम, नीरज राय, प्रवीण कुमार झा, परवेज, जितेंद्र मणि राकेश, रविकांत रंजन, अबू जुलबाब, श्वेता थे। कबड्डी प्रतियोगिता के बालिका वर्ग में कहलगांव ने नाथनगर को नौ अंकों से पराजित किया। जबकि बालक वर्ग में नवगछिया ने कहलगांव को छह अंक से हराया। मैच में निर्णायक की भूमिका में रविकांत रंजन, वरुण कुमार, अशोक कुमार, गोविंद, संजीव राय, चंद्रभूषण, अंबिका मंडल, दिलीप शर्मा, मणिभूषण शर्मा, जयंती राज, मिथिलेश, अंजन, राकेश, राकेश मंडल आदि थे।...