बिजनौर, अक्टूबर 8 -- नेहरू स्टेडियम में 69वें तीन दिवसीय जनपदीय माध्यमिक क्रीड़ा सांस्कृतिक एवं शैक्षिक समारोह का आयोजन किया गया। इसका शुभारम्भ डीएम जसजीत कौर ने दीप प्रज्जवलित कर व शांति के प्रतीक कबूतर उड़ाकर किया। 100 मीटर सीनियर बालक वर्ग में आरजेपी से पीयूष राज,आरबीएस नंगल से अर्जुन कुमार तथा जीआईसी मानकुवा से अयान अंसारी तथा100 मीटर बालिका सीनियर वर्ग में केपीएस इंटर कॉलेज बिजनौर से प्राची सैनी, दयानंद इंटर कॉलेज हीमपुर दीपा से वंशिका और एमएचआईसी हल्दौर से रश्मि प्रथम, द्वितीय व तृतीया स्थान पर रही। बुधवार को नेहरू स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन जिला विद्यालय निरीक्षक जय करन यादव उपाध्यक्ष एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी मौ.आमिर खान, संयोजक एवं प्रधानाचार्य आरजेपी कैप्टन बिशनलाल संयोजिका एवं केपीएस प्रधानाचार्य संगीता गुप्ता की द...