महोबा, नवम्बर 17 -- एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर छाप छोड़ी। जीत दर्ज करने वाले खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष वैभव अरजरिया ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। जिला स्तरीय दो दिवसीय प्रतियोगिता आज से शुरु होगी। नगर के मिशन स्कूल में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का शुभारंभ नगर पंचायत के चेयरमैन वैभव अरजरिया और खंड शिक्षाधिकारी अवनीश यादव के द्वारा कराया गया। जूनियर बालक वर्ग की 100 मीटर दौड़ में दीपक ने बाजी मारी। बाबू दूसरे स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड दीपक ने पहला जितेद्र ने दूसरा स्थान हासिल किया। बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में खुशी ने पहला स्थान हासिल किया। प्रियांशी दूसरे स्थान पर रहीं। 200 मीटर दौड़ राम सखी ने अपने नाम की। ...