हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। डीपीएस रानीपुर में आयोजित दो दिवसीय द डीपीएस नेशनल एथलेटिक्स मीट 2025 की 100 मीटर दौड़ एम विष्णु डीपीएस नचरम ने प्रथम, हरिओम डीपीएस फरीदाबाद ने द्वितीय और इंद्रीश डीपीएस आरके पुरम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 800 मीटर दौड़ में देवांश सेठ डीपीएस वाराणसी ने प्रथम, सागर यादव डीपीएस फरीदाबाद ने द्वितीय और पीयूष पांडे डीपीएस रानीपुर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। डिस्कस थ्रो में देव- डीपीएस फरीदाबाद, जवीन धनवानी डीपीएस दुर्ग, ओंकार डीपीएस रांची और गोला फेंक में हर्षिल मेहरा डीपीएस आरके पुरम, देव डीपीएस फरीदाबाद, जाविन धनवानी डीपीएस दुर्ग ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...