बुलंदशहर, नवम्बर 22 -- रैनेसा स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। शुभारंभ पर प्रधानाचार्य अशोक माथुर ने खिलाड़ियों को खेल भावना एवं अनुशासन की शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विद्यालय की चेयरपर्सन इंदिरा शर्मा ने मशाल प्रज्वलित कर प्रतियोगिता को शुभारंभ करने की घोषणा की। प्रतियोगिता तीन वर्गों सब जूनियर, जूनियर और सीनियर के आधार पर आयोजित की गई। 100 मीटर, 200 मीटर और 400 मीटर और 800 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें सर्वप्रथम 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में बालिका सब-जूनियर वर्ग की श्रद्धा गुप्ता ने प्रथम, हना सरफराज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में कृष्ण कुमार शर्मा ने पहला और काव्यांश जादौन ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में बालक जूनियर वर्ग के भव्य तोमर ने प्रथम स्थान और दिव्यांश सिरं...