गंगापार, सितम्बर 11 -- ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता गुरुवार को संपन्न हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ब्लॉक प्रमुख निर्मला देवी तथा विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी अभिषेक वर्मा उपस्थित रहे। जिला शिक्षक संघ महामंत्री राजेश सिंह, ब्लॉक शिक्षक संघ अध्यक्ष बृजेश सिंह समेत अनेक लोगों की मौजूदगी में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। प्राथमिक स्तर पर 50 मीटर बालिका वर्ग में आकृति परिषदीय विद्यालय मवैया रक्सेल तथा बालक वर्ग में आनंद परिषदीय विद्यालय कोहड़िया ने बाजी मारी। 100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग में शिवांगी (मवैया रक्सेल) और बालक वर्ग में आनंद (परिषदीय विद्यालय कोहड़िया) ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। 200 मीटर दौड़ में दीपांजलि (सीएस देवरा) व सलीम (सीएस शंकरगढ़) विजेता बने। ऊँची कूद में आराधना (सीएस अमिलिया तरहर), सलीम (सीएस ...