बहराइच, दिसम्बर 24 -- बहराइच, संवाददाता। सांसद खेल महोत्सव के दूसरे दिन 100मी. बालक वर्ग में प्रथम शिवम रहे। बालिका में सावित्री ने बाजी मारी । वहीं दूसरे स्थान पर बालक वर्ग में किस्मत अली, तृतीय विष्णु रहे। 100मी बालिका वर्ग में द्वितीय माही, तृतीय अर्चना रहीं। 200मी. प्रथम अभिषेक महसी, द्वितीय पीयूष , तृतीय विष्णु , 400मी. प्रथम सर्वेश, द्वितीय अभिषेक, तृतीय पीयूष पाल , लम्बीकूद प्रथम विष्णु , द्वितीय अनस, तृतीय कृष्णा रहे। 200 मी. में सावित्री, 400 मी. प्रथम मोहिनी, द्वितीय माही, तृतीय मोनिका ने स्थान प्राप्त किया। खो-खो बालक वर्ग में नानपारा बनाम बलहा के मध्य खेला गया। नानपारा 10-05 से विजयी रही। खो-खो बालिका वर्ग में नानपारा बनाम बलहा के मध्य खेला गया जिसमें बलहा 1-0 से विजयी रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...