शाहजहांपुर, नवम्बर 26 -- युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत माननीय विधायक खेल स्पर्धा का आयोजन मंगलवार को आयुष स्पोर्ट्स एकेडमी, कांट में किया गया। मुख्य अतिथि ददरौल विधायक अरविंद कुमार सिंह ने गुब्बारे उड़ाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में एकेडमी के प्रबंधक संजीव मिश्र शामिल हुए। सब जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में वैष्णवी शर्मा प्रथम, नारायणी मिश्रा द्वितीय और शिवानी तृतीय रहीं। 800 मीटर दौड़ में आस्था मिश्रा ने पहला स्थान हासिल किया, जबकि सनिष्ठा और श्याम क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं। सब जूनियर बालक वर्ग की 800 मीटर दौड़ में शोभित शर्मा प्रथम, ब्रजेश कुमार द्वितीय और रामकृष्ण तृतीय रहे। जूनियर बालिका वर्ग की 100 मीटर दौड़ में जारा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, शिवा देवी द्वि...