मेरठ, फरवरी 26 -- मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि में अंतर छात्रावास प्रतियोगिता में बालक-बालिका वर्ग में 100, 200, 400, 800 व 100x4 मीटर रिले दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, डिस्कस थ्रो आयोजित हुईं। शुभारंभ प्रो. भूपेंद्र सिंह, छात्र कल्याण अधिष्ठाता और प्रो बीरपाल, निदेशक रिसर्च ने किया। 100 मीटर दौड़ में स्टेडियम के प्रियांशु ने पहला स्थान पाया। द्वितीय पर आयान व तृतीय योगेश रहे। बालिका वर्ग में स्नेहा, सारिका, सुहानी, दुर्गा भाभी छात्रावास से प्रथम, द्वितीय, तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ बालक वर्ग में अनुज, महाराणा प्रताप छात्रावास ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर सोनू पंडित दीन दयाल छात्रावास, प्रियांशु चौधरी, कैलाश प्रकाश छात्रावास रहे। बालिका वर्ग में सुहानी प्रथम रही, द्वितीय व तृतीय स्थान स्नेहा, व साक्षी, रानी लक्ष्मी बाई छात्राव...