बलिया, दिसम्बर 4 -- बलिया, संवाददाता। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती पर आयोजित 'फेफना खेल महोत्सव' के कलस्टर छह का उद्घाटन गुरुवार को पियरिया खेल मैदान पर हुआ। इसका उद्घाटन पूर्व मंत्री उपेंद्र तिवारी ने सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन में सर्वांगीण विकास का सशक्त माध्यम है। खेल महोत्सव की शुरुआत एथलेटिक्स से हुई जहां जूनियर बालिका 100 मीटर की दौड़ में ऊषा राजभर ने स्वर्ण, नंदिनी राजभर ने रजत व सोनी ने कांस्य पदक जीता। 100 मीटर जूनियर बालक वर्ग में विक्की राजभर ने स्वर्ण पदक जीता वहीं प्रिंस गोंड ने रजत व अजय शर्मा ने कांस्य पदक जीता। 200 मीटर जूनियर बालिका में शिवानी, मधु व प्रियांशु तथा बालक वर्ग में सुजीत, किशन व आनन्द ने क्रमशः स्वर्ण, ...