जौनपुर, दिसम्बर 23 -- जौनपुर, संवाददाता। एकलव्य स्टेडियम में सोमवार को अन्तर महाविद्यालयीय एथलेटिक पुरुष-महिला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर पुरुष दौड़ में टीडी पीजी कॉलेज के अंकित सिंह ने प्रथम स्थान हासिल किया। मो. हसन पीजी कॉलेज जौनपुर के शिवाकांत वर्मा द्वितीय और पीजी कॉलेज गाजीपुर के सुमित यादव तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग की 100 मीटर दौड़ में मो. हसन पीजी कॉलेज की मारिया परवीन अव्वल रहीं। जबकि पीजी कॉलेज गाजीपुर की ज्योति उपाध्याय द्वितीय और पीजी कॉलेज गाजीपुर के अर्पित सिंह राजपूत तृतीय रहीं। 400 मीटर महिला दौड़ में पीजी कॉलेज गाजीपुर के निक्की ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मालती सिंह पीजी कॉलेज जौनपुर की आसनी यादव द्वितीय तथा शहीद स्मारक पीजी कॉलेज गाजीपुर की सीतू पाल तृतीय रहीं। 800 मीटर पुरुष द...