रांची, अक्टूबर 31 -- रांची, संवाददाता। खेलो झारखंड स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शुक्रवार को मोरहाबादी के एथलेटिक्स स्टेडियम में ट्रैक और फील्ड इवेंट्स में अंडर-14, 17 व 19 बालक-बालिका वर्ग में खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। सौ मीटर दौड़ में अंकित, अनुष्का, अनित, दशमी, निशांत, पुतुल ने अपने वर्ग में पहला स्थान हासिल किया। झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा हो रही प्रतियोगिता में राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी धीरसेन ए. सोरेंग और राज्य खेल कोषांग के सदस्यों ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अंडर-14 में झारखंड के नन्हें एथलीटों की धूम अंडर-14 बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में अंकित कुमार सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि कामदेव मरांडी और संतोष मुर्मू क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में सुशा...