गाज़ियाबाद, नवम्बर 19 -- गाजियाबाद, संवाददाता। महामाया स्पोर्ट्स स्टेडियम में बुधवार को मॉडर्न कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की ओर से खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान दौड़, कूद, भाला फेंक आदि प्रतियोगिताएं कराई गई। 100 मीटर दौड़ महिला वर्ग में रुखसार ने पहला, कुमारी संध्या ने दूसरा और गरिमा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर दौड़ पुरुष वर्ग में वैभव चौहान ने पहला, यशराज ने दूसरा और अनुज कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। लंबी कूद पुरुष वर्ग में अभिजीत यादव ने पहला और शेखर चौहान ने दूसरा हासिल किया। छोटी कूद महिला वर्ग में निधि विजेता बनी। गोला फेंक पुरुष वर्ग में सागर आनंद ने पहला और ईश्वर शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। गोला फेंक महिला वर्ग में भारती सिरोही विजेता रही। भाला फेंक पुरुष वर्ग में विकास कुमार और महिला वर्ग में वेदां...