धनबाद, जून 22 -- धनबाद, विशेष संवाददाता । कुसुम विहार स्थित धनबाद रेडियो स्टेशन अब 30 मीटर से बढ़कर 100 मीटर टावर की ऊंचाई के साथ आधुनिक तकनीक से सुसज्जित हो रहा है। टावर की ऊंचाई बढ़ने से 70 किलोमीटर की परिधि में रेडियो ट्रांसमिशन की सुविधा उपलब्ध होगी। यह बात धनबाद के सांसद ढुलू महतो ने कही। सांसद बोले कि रेडियो स्टेशन की क्षमता बढ़ाने के सभी सामान आ गए हैं और काम भी शुरू हो गया है। शनिवार को सांसद ने रेडियो स्टेशन पहुंच स्थिति की जानकारी ली। सांसद ढुलू महतो ने बताया कि इसी साल लोकसभा में मुद्दे को उठाया था। संबंधित विभाग की ओर से जवाब दिया गया था कि जून तक धनबाद रेडियो स्टेशन का क्षमता विस्तार हो जाएगा। आकाशवाणी धनबाद में इस समय 2.5 किलोवाट पावर के साथ 10 किलोवाट का एफएम ट्रांसमीटर कार्यरत है। प्रसारण की गुणवत्ता और कवरेज को और सशक्त ब...