उन्नाव, नवम्बर 15 -- उन्नाव। विकासखंड सिकंदरपुर सरोसी के बीआरसी सेंटर में ब्लॉक स्तरीय क्रीड़ा प्रतियोगिता हुई। जिसमें प्रतिभागियों ने अपना दमखम दिखाया। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ सदर विधायक पंकज गुप्ता ने किया। इसमें बालक वर्ग की 100 मीटर रेस प्रतियोगिता में सर्वेश सरैयां ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में पतारी की सानिया विजयी रही। बालक वर्ग की 50 मीटर रेस में गंगौली के सनोज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं बालिका वर्ग में आशिकी प्रथम रहीं। प्राथमिक स्तर की कबड्डी प्रतियोगिता में ऐरा भदियार की टीम विजेता रही। विधायक ने खिलाड़ियों को खेलकूद से होने वाले शारीरिक लाभ के बारे में जानकारी दी। इसके बाद बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया। इस मौके पर खण्ड शिक्षा अधिकारी जगदीश, प्रदीप द्विवेदी, आनंद यादव, रामकुमार,...