गुमला, अगस्त 9 -- कामडारा । उद्योगिनी संस्था कामडारा द्वारा ओरेकल परियोजना प्रयास के तहत प्रखंड क्षेत्र के छह पंचायतों कामडारा, टुरुंडू, रामतोलया, सुरहु, सरिता और रेड़वाकी 100 महिला किसानों के बीच शत-प्रतिशत अनुदान पर उरद का बीज वितरण किया गया। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों ने न केवल बीज प्रदान किया,बल्कि उरद की बुआई और देखभाल के कुशल तरीके भी बताए। बीज वितरण के दौरान रेड़वा मुखिया ख्रीस्टीना लकड़ा,उद्योगिनी संस्था के कृष्णा साहु, प्रदीप तोपनो और नारायण साहु ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...