अहमदाबाद, नवम्बर 3 -- गुजरात पुलिस की CID-क्राइम ने छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इन पर लगभग 100 फर्जी बैंक खातों का इस्तेमाल करके 200 करोड़ रुपये दुबई स्थित साइबर अपराधियों तक पहुंचाने का आरोप है। एक विशेष सूचना और उसके बाद की जांच के आधार पर, CID-क्राइम के गांधीनगर स्थित साइबर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ने महेंद्र सोलंकी, रूपेन भाटिया, राकेश लानिया, राकेश डेकीवाडिया, विजय खांभल्या और पंकज कथिरिया को मोरबी, सुरेंद्रनगर, सूरत और अमरेली जिलों से गिरफ्तार किया।कैसे काम करता था यह जाल? अधिकारियों ने बताया कि एक 'म्यूल अकाउंट' (Mule Account) वह बैंक खाता होता है जिसका उपयोग अपराधी अवैध धन प्राप्त करने, ट्रांसफर करने या धोखाधड़ी के पैसे को छिपाने (लॉन्ड्रिंग) के लिए करते हैं। इसमें खाताधारक की जानकारी हो भी सकती है और नहीं भी।CID-क्राइम की एक प्रेस वि...