पाकुड़, जुलाई 29 -- महेशपुर। एक संवाददाता प्रधानमंत्री जनजातीय सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत महेशपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रोफेसर स्टीफन मरांडी एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति ने अपग्रेड प्लस टू प्रोजेक्ट उच्च विद्यालय बड़कियारी में मंगलवार को 100 बेडों वाले पीवीटीजी छात्रावास का शिलान्यास द्वीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीण, स्थानीय जनप्रतिनिधि, शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने इस परियोजना की सराहना करते हुए इसे क्षेत्र के विकास में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। विधायक प्रो. स्टीफन मरांडी ने अपने संबोधन में कहा कि पीवीटीजी समुदाय वर्षों से विकास की मुख्यधारा से वंचित रहा है। लेकिन पीएम जनमन योजना जैसे कार्यक्रम उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन ला रहे हैं। यह छात्रावास न सिर्फ बच्चों के रहने का स...