बुलंदशहर, अगस्त 19 -- अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के द्वारा तहसील सदर परिसर में बनवाये जा रहे 100 बेडेड वर्किंग वूमन हॉस्टल के निर्माण कार्य की प्रगति का डीएम श्रुति ने जायजा लिया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त स्थलीय निरीक्षण किया। मौके पर कार्यदायी संस्था यू0पी0 प्रोजेक्ट कारपोरेशन निर्माण इकाई-36 के प्रतिनिधि से परियोजना की प्रगति की स्थिति के बारे में जानकरी ली। साथ ही डीपीआर का अवलोकन करते हुए अभी तक कराये गये निर्माण कार्य यथा- कक्ष, हॉल, रसोई, शौचालय आदि को भी देखा गया। निर्माण कार्य प्रगति पर है। कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया कि निर्माण कार्यों को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराया जाए। डीपीआर के अनुसार ही सामग्री का उपयोग करते हुए निर्माण कार्यों को कराया जाए। कार्यों में गुणवत्ता को सुनिश्चित कराने क...