बागपत, नवम्बर 10 -- राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा के लिए लिए जिले से 607 छात्र-छात्राएं ने आवेदन किया था। मायमिक शिक्षा विभाग की ओर से दो केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन कराया गया। दोनो केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई है। रविवार को शहर के राजकीय कन्या इंटर कालेज और श्री यमुना इंटर कालेज में परीक्षा का आयोजन कराया गया था। दोनो केंद्रों पर परीक्षा 100 बच्चें अनुपस्थित रहे है। जबकि 607 में 507 उपस्थित रहे है। श्री यमुना इंटर कालेज में 223 बच्चे पंजीकृत हुए थे, जिनमें 177 उपस्थित रहे और 46 अनुपस्थित रहे। राजकीय कन्या इंटर कालेज में 384 पंजीकृत बच्चों में से 330 उपस्थित रहे और 54 अनुपस्थित रहे। डीआईओएस राघवेंद्र सिंह ने बताया कि दोनो केंद्रां पर परीक्षा को अच्छे से संपन्न कराया गया है। कक्षाओं में कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी पूर...