रिषिकेष, मई 9 -- प्रयत्न सामाजिक संस्था ने सीमा डेंटल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के सहयोग से नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। जिसमें 100 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की गई। शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय लक्ष्मण झूला में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ प्रयत्न संस्था के अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, प्रधानाचार्य लक्ष्मी बड़वाल, दंत चिकित्सक डॉ. अवनीश सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष त्रिवेन्द्र नेगी ने किया। अश्वनी गुप्ता ने कहा कि संस्था समय-समय पर इस प्रकार के जनकल्याणकारी शिविरों का आयोजन करती रहती है। ताकि समाज के सभी वर्गों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें। शिविर में डॉ. अवनीश सिंह, डॉ. प्रतीक मुखर्जी, डॉ. दीगनांता राव, डॉ. कवीषा मित्तल, डॉ. ईशानी, डॉ. साईराम गणेश आदि ने 100 से अधिक बच्चों के दांतों की जांच की। डॉ. अवनीश स...