कटिहार, जुलाई 16 -- कटिहार। जिले के अमदाबाद प्रखंड में गंगा का कटाव हर साल झेलने को तटवर्ती इलाके के लोग अभिशप्त होते हैं l यूं तो महानंदा नदी का कटाव प्राणपुर और आजमनगर प्रखंड में भी होता है l लेकिन गंगा नदी का कटाव मनिहारी और आमदाबाद प्रखण्ड में विकराल होती है l मनिहारी के सिंगल टोला के समीप ब्लोडर पीचिंग से कटाव पर बहुत हद तक नियंत्रण पाया गया है l आमदाबाद में गंगा नदी के बहने की प्रवृति कुछ अलग ही है l नदी के दियारा तट पर गाद अधिक होने से बायीं ओर पानी का दवाब तेजी से बढ़ रहा है l इस कारण भी गंगा करीब 63 मीटर की गहराई में भी कटाव कर रहीं है l अमूमन न्यूनतम जलस्तर होने पर कटाव रोधी कार्य कराया जाता है l लेकिन उसमें भी नदी गहराई में कहां कहां कटाव कर रहीं है, इसका सटीक आंकलन चुनौती भरा होता है l विभागीय सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबि...