प्रयागराज, अगस्त 13 -- नगर निगम की ओर से बुधवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई। महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी के नेतृत्व में पार्षद, अधिकारी, कर्मचारी 100 फीट लंबा तिरंगा लेकर यात्रा पर निकले। देशभक्ति के गीत गूंजते रहे। यात्रा का समापन सुभाष चौराहा पर हुआ। इस अवसर पर महापौर ने कहा कि रैली अब एक जन-आंदोलन बन चुका है, जो राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोता है और देशभक्ति की भावना को मजबूत करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...