कानपुर, फरवरी 13 -- कानपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत मंडलायुक्त के विजयेन्द्र पाण्डियन की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक हुई। मंडलायुक्त ने अभियान के अंतर्गत बैंकों की ओर से प्राप्त आवेदनों के सापेक्ष सम्पूर्ण ऋण वितरण न करने पर असंतोष जताया। बैंकों को निर्देश दिया कि 100 प्रतिशत ऋण वितरण कराना सुनिश्चित करें। अवगत कराया गया कि बैंक अपनी प्रत्येक शाखा से कम से तीन आवेदन कराएं। पीएनबी एवं स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया की कार्य प्रणाली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया। निर्देश दिया गया कि 18 फरवरी को फिर समीक्षा बैठक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...