मऊ, दिसम्बर 2 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील अंतर्गत नगर क्षेत्र के बड़ागांव के बीएलओ वाकर रजा द्वारा 100 प्रतिशत एसआईआर का डाटा फीड करने पर मंगलवार को उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने अपने कार्यालय में बीएलओ वकार रजा को प्रशस्ति पत्र व माला पहनाकर स्वागत किया। उपजिलाधिकारी अशोक कुमार सिंह ने बताया कि तहसील अंतर्गत बड़ागांव के बीएलओ वाकर रजा द्वारा बहुत तेजी से कार्य करते हुए विगत 27 नवंबर तक ही अपने बूथ के 977 वोटरों का डाटा फीड कर दिया गया था। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अब तक तहसील में करीब 80 प्रतिशत तक एसआईआर का कार्य पूर्ण करा लिया गया है और गणना में लगे कर्मचारी व अधिकारी लगातार युद्धस्तर पर कार्य पूर्ण कराने में लगे हुए हैं । जल्द ही शत प्रतिशत फीडिंग का कार्य पूरा हो जाएगा। इस दौरान तहसीलदार ड.धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय सहित तहसील के ...