मुंगेर, जनवरी 1 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। साल के अंतिम दिन बुधवार को शहरवासियों व भक्तों का तांता काली पहाड़ी स्थित मां यमला काली मंदिर और श्री राधा-कृष्ण बलराम मंदिर परिसर में उमड़ती रही। श्रद्धालुओं ने साल भर अच्छे-बुरे व खट्टे-मीठे पलों को एक दूसरे के समक्ष साझा किया। वहीं मां यमला काली और राधा-कृष्ण मंदिर में पूजा-अर्चना, आरती कार्यक्रम में शामिल हुए। भक्तों ने देवी-देवताओं से अपनी गलतियों की माफी मांगी और नए साल में सुख-समृद्धि और विश्व शांति की कामना की। इधर, युवा-युवतियों ने काली पहाड़ी की ऊंची चोटी पर पिकनिक भी मनाया। खाने-पीने सहित मनोरंजन कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरतलब है कि लौहनगरी जमालपुर सौंदर्य और अस्था के प्रतीक के रूप में देश व विदेशों में प्रसिद्ध रहा है। आज साल की पहली किरण के साथ ही शहरवासियों के कदम काली पहाड़ी ओर बढ़ जाए...