गोपालगंज, सितम्बर 26 -- -वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी पर एसडीओ ने मांगा स्पष्टीकरण -एक सप्ताह में अनुमंडल कार्यालय में जमा करना है जवाब फुलवरिया, एक संवाददाता। वितरण व्यवस्था में गड़बड़ी पाए जाने के मामले में हथुआ एसडीओ अभिषेक कुमार चंदन ने क्षेत्र के 100 पीडीएस दुकानदारों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। दुकानदारों को अपना जवाब एक सप्ताह के अंदर अनुमंडल कार्यालय में जमा करना होगा। एसडीओ ने बताया कि नोटिस का जवाब संतोषजनक नहीं मिलने पर संबंधित दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी और उनकी अनुज्ञप्ति रद्द भी की जा सकती है। जांच के दौरान पाया गया कि कुछ दुकानों में वितरण के बाद भी अधिक मात्रा में खाद्यान्न मौजूद था। शिकायत मिलने पर संबंधित प्रखंड के एमओ ने मामले की जांच कर अनुमंडल कार्यालय को रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर दोषी पाए जाने वाले ...