सिमडेगा, जनवरी 31 -- जलडेगा, प्रतिनिधि। प्रखंड में 100 दिवसीय टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर एमओआईसी डॉ शुभम माथुर के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में घूम - घूम कर कार्यक्रम का निरीक्षण किया। डॉ माथुर ने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर जाकर सर्वे कर रहे हैं, और टीबी की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से कमजोर समूहों के लोगों का ध्यान रखा जा रहा है। जिनमें 60 वर्ष से अधिक आयु के लोग, मधुमेह बीमार व्यक्ति, शराब और धूम्रपान करने वाले, पिछले पांच साल के टीबी मरीज और पिछले 3 साल के टीबी मरीजों के सम्पर्क में आए हुए लोग आदि शामिल हैं। इन लोगों का निःशुल्क एक्स-रे किया जा रहा है, ताकि उन्हें टीबी के निदान व उपचार के लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदान की ज...