बस्ती, मार्च 1 -- बस्ती। जिले में चल रहे 100 दिवसीय टीबी रोग खोजी अभियान में बस्ती जनपद प्रदेश के 75 जिलों में दूसरे पायदान पर पहुंच गया है। यहां स्क्रीनिंग 103 फीसदी हो चुकी है, जो बड़ी उपलब्धि है। जारी रैंकिंग रिपोर्ट में बस्ती को दूसरे स्थान पर आया है। जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि जिले की आबादी का 15 से 20 फीसदी लोगों में टीबी के लक्षण की जांच के लिए टारगेट निर्धारित था। जिसमें पांच लाख 57 हजार लोगों की स्क्रीनिंग होनी थी। इसके सापेक्ष यहां पांच लाख 74 हजार लोगों की स्क्रीनिंग हो चुकी है जो 103 फीसदी है। 15 से 20 प्रतिशत स्क्रीनिंग मामले में बस्ती 18.50 प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर है। बताया कि अब तक 2150 टीबी रोगी खोजे जा चुके हैं। सीएमओ डॉ. आरएस दूबे ने बताया कि पहले 15 जिलों को चिह्नित कर अभियान चलाया गया, जि...