अररिया, दिसम्बर 18 -- अररिया, विधि संवाददाता नालसा नई दिल्ली एवं बालसा पटना के निर्देश के आलोक में बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के तहत 100 दिवसीय गहन जागरूकता कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर गुरुवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय के निर्देश पर एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने अपने प्रकोष्ठ में बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने उपस्थित शिक्षा विभाग, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, (आई.सी.डी.एस.), जिला बाल कल्याण समिति एवं जिविका के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उन्हे कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...