वाराणसी, नवम्बर 2 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। महापौर अशोक कुमार तिवारी ने कहा कि प्रत्येक वार्ड में बुनियादी समस्याओं के समाधान के लिए नगर निगम प्रशासन लोगों से संवाद करेगा। '100 दिन, 100 वार्ड-नगर निगम आपके द्वार' अभियान के तहत औचक निरीक्षण भी किए जाएंगे। उन्होंने यह जानकारी शनिवार को टाउन हॉल सभागार में आयोजित मिनी सदन की बैठक में दी। बैठक का आयोजन पिछले सप्ताह स्थगित वित्तीय वर्ष 2025-26 के पुनरीक्षित बजट को पारित करने के लिए किया गया था। करीब दो घंटे चली बैठक में दो मदों की राशि में परिवर्तन कर 1575.86 करोड़ रुपये का पुनरीक्षित बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसमें कान्हा योजना में गौशाला निर्माण के लिए पहली बार 2.5 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। संशोधित पुनरीक्षित बजट में नगर निगम का 1324.46 तथा जलकल विभाग का हिस्सा 251.40 कर...