लखीमपुरखीरी, जनवरी 30 -- स्वास्थ्य महकमा गांव गांव निश्चय शिविर लगाकर संभावित टीबी रोगी खोज रहा है। सौ दिन टीबी रोगी खोजी अभियान में जिलेभर में 334 नए टीबी के रोगी निकले हैं। इसके साथ शुगर, बीपी, शराब पीने वाले और ध्रूमपान करने वालों की भी स्क्रीनिंग की जा रही है। टीबी को समाप्त करने को लेकर स्वास्थ्य महकमा जोर लगा रहा है। इसके चलते जिले भर में सौ दिन हर पंचायत में निश्चय शिविर लग रहा है। अब तक लगे इन शिविर में 79956 लोगों की स्क्रीनिंग की गयी। इन लोगो में 11354 ऐसे लोग भी शामिल किए गये जो टीबी रोगी के संपर्क में आए थे। लोगों में शुगर की बीमारी की पहचान करने को 12691 लोगों की जांच हुई। साथ ही वीपी भी चेक किया गया। कम वजन वाले 1563 लोग मिले। साथ ही 14224 बुजुर्गो के साथ 9181 ध्रूमपान करने वाले और 6629 लोग शराबी मिले हैं। अभियान के दौरान 27...