नई दिल्ली, मार्च 2 -- जन सुराज पार्टी की ओर से जन सुराज विस्तार कार्यक्रम की शुरुआत की गई है, जिसका उद्देश्य बिहार में सामाजिक और राजनीतिक परिवर्तन को गति देना है। इस अभियान के तहत अगले 100 दिनों में प्रतिदिन 1500 जन सुराज संवाद के तहत गांव-पंचायत में बैठकें आयोजित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिससे प्रदेशभर में जनता को जागरूक करने तथा संगठन विस्तार को मजबूती मिलेगी। प्रत्येक बैठक से कम से कम 50 सदस्य बनने का भी लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इन बैठकों में समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिलाओं, युवाओं, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित जातियों समेत अन्य वर्गों को विशेष तौर पर चिन्हित कर बैठकें आयोजित की जाएंगी। जन सुराज के नेताओं और पदाधिकारियों को दिन के कम 3 संवाद कार्यक्रम करने का लक्ष्य दिया गया है। प्रशांत किशोर के आह्वान पर...