धनबाद, दिसम्बर 17 -- झरिया, प्रतिनिधि बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने मंगलवार को कुसुंडा क्षेत्र के एना आउटसोर्सिंग परियोजना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सीएमडी ने कहा कि हाल के दिनों में बीसीसीएल में कोयला उत्पादन व डिस्पैच की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर नहीं रही है। इस वर्ष सामान्य वर्ष की तुलना में डेढ़ गुना अधिक बारिश हुई है। खदानों में पानी भरने की वजह से यह स्थिति बनी। हालांकि मोटर पंप व अन्य तकनीकी उपकरण से जल निकासी में काफी सफलता मिली है। उन्होंने आश्वासन दिया कि आने वाले 100 दिनों के अंदर कोयला उत्पादन व डिस्पैच की स्थिति काफी बेहतर की जाएगी। इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। सीएमडी ने एना परियोजना के तैयार होने वाले कोयला फेस का भी निरीक्षण किया। कोयला उत्पादन के बाद उसकी गुणवत्ता बनाए रखने का निर्देश दिया। कोयल...