नई दिल्ली, दिसम्बर 13 -- टोयोटा की मॉडल वाइज नवंबर सेल्स का डेटा सामने आ गया है। कंपनी के लिए हर बार की तरह इनोवा हाइक्रॉस नंबर-1 कार बनी। वहीं, उसकी लग्जरी लैंड क्रूजर 300 पोर्टफोलियो की सबसे कम बिकने वाली कार बनी। पिछले महीने LC 300 की सिर्फ 55 यूनिट बिकीं। खास बात ये है कि पिछले कई महीने से इसकी बिक्री 100 यूनिट के पार नहीं हो पाई है। पिछले 6 महीने के दौरान इसकी सिर्फ 116 यूनिट बिकी हैं। इसमें से 3 महीने तो इसका खाता तक नहीं खुला। इसकी एक्स-शोरूम कीमतें 2.16 करोड़ से 2.25 करोड़ रुपए तक हैं। कंपनी इसकी सेल्स में इजाफा करने के लिए इस महीने शानदार ईयरएंड डिस्काउंट भी दे रही है। दरअसल, टोयोटा LC 300 पर दिसंबर 2025 में भारत का सबसे ज्यादा OEM-सपोर्टेड डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस पर 517,286 रुपए की 5 साल की वारंटी, 50,000 रुपए तक का ए...