बरेली, अगस्त 8 -- आंवला। 15 अगस्त को भाकियू टिकैत 100 ट्रैक्टरों के साथ आंवला में तिरंगा यात्रा निकालेगी। बृहस्पतिवार को सरगम चौराहे के पास एक मार्केट में भाकियू पदाधिकारियों की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता मोहन लाल वर्मा और संचालन ढाकन लाल गंगवार ने किया। बैठक में तय हुआ कि ब्लॉक अध्यक्ष मझगवां गिरंद सिंह 40, रामनगर अध्यक्ष सुशील कुमार वर्मा 30, और आलमपुर जाफराबाद ब्लॉक अध्यक्ष वसंत कुमार 20 ट्रैक्टर के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में 150 बाइकें और अन्य वाहन भी होंगे। तहसील अध्यक्ष महाराज सिंह यादव के नेतृत्व यात्रा 15 अगस्त को सुबह 12 बजे भूतेश्वर तिराहा रोडवेज बस स्टैंड से शुरू होगी और भ्रमण करते हुए मंडी समिति पहुंचेगी। दो बजे एसडीएम को किसानों की विभिन्न समस्याओं पर ज्ञापन दिया जाएगा, इसके बाद भंडारे का आयोजन होगा। बैठक मे...