हापुड़, अक्टूबर 12 -- केंद्र सरकार ने शनिवार को धन्य-धान्य योजना का शुभारंभ किया। इस दौरान दिल्ली रोड स्थित एनसीसी परिसर में इसका सजीव प्रसारण किसानों को दिखाने के लिए कृषि विभाग के अधिकारियों ने एक कार्यक्रम का आयोजन किया। देश के 100 तथा यूपी के 12 जिलों में इस योजना का शुभारम्भ हुआ है। हालांकि वेस्ट यूपी का कोई जिला फिलहाल इस योजना में शामिल नहीं है। कार्यक्रम में उपनिदेशक कृषि ने किसानों को बताया कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य देश के 100 ऐसे जिलों में कृषि उत्पादकता, फसल विविधीकरण और ग्रामीण आजीविका के अवसरों को बढ़ाना है। जहां उत्पादकता कम है। साथ ही इसका लक्ष्य किसानों की आय बढ़ाना और टिकाऊ, बाजार-आधारित और जलवायु-सहिष्णु कृषि प्रणालियों को बढ़ावा देना है। केंद्र के प्रभारी डाक्टर अरविन्द कुमार ने किसानों को बताया कि यह योजना भारत के कृ...