बस्ती, जून 26 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। 100 घंटे बाद बिजली आई तो 4000 की आबादी के चेहरे पर रौनक लौट आई। बिजली विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को भीषण गर्मी में चार दिन व चार रात बिना बिजली के काटनी पड़ी। स्थानीय लोगों का कहना था कि भीषण गर्मी से निजात पाने के लिए लोगों को किराए के जेनरेटर का सहारा लेना पड़ा, जिससे काफी आर्थिक नुकसान हुआ है। नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर-9 लक्ष्मीबाई नगर में लगे 400 केवीए के ट्रांसफॉर्मर पर बीते 22 जून की सुबह लगभग 10 बजे आकाशीय बिजली गिरी, जिससे ट्रांसफॉर्मर जल गया। यह ट्रांसफॉर्मर विद्युत उपकेंद्र बभनान से संचालित होता है। इस ट्रांसफॉर्मर से नगर पंचायत बभनान के वार्ड नंबर 9 लक्ष्मीबाई नगर व गोण्डा जनपद के केवटहिया के लगभग 4000 आबादी को विद्युत आपूर्ति की जाती है। तीन दिनों तक अवर अभियंता बभनान रामप्रका...