पीलीभीत, दिसम्बर 26 -- पूरनपुर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर सुशासन दिवस के तहत विकासखंड पूरनपुर की 100 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) के अंतर्गत ग्राम संगठन/सीएलएफ कार्यालयों का एक साथ शुभारंभ किया गया। जिलाधिकारी पीलीभीत ज्ञानेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेंद्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी स्वयं ग्राम पंचायत सुल्तानपुर स्थित पंचायत भवन में पहुंचे, जहां राधे-राधे ग्राम संगठन के कार्यालय का विधिवत शुभारंभ किया गया। शेष 99 ग्राम पंचायतों के कार्यक्रमों को डिजिटल माध्यम से जोड़ते हुए एक साथ लोकार्पण किया गया।जिलाधिकारी ने स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी दीदियों को संबोधित करते हुए आजीविका संवर्धन से जुड़ने का आह्वान किया। उन्ह...