प्रयागराज, अप्रैल 21 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। सोने की आसमान छूती कीमतों ने आम ग्राहकों की जेब पर गहरी मार की है। जिन परिवारों में पहले शादियों में 100 ग्राम तक सोने के गहनों की खरीदारी होती थी, वहां अब महज 30 से 50 ग्राम में ही काम चलाया जा रहा है। बाजार में भारी गहनों की मांग लगभग खत्म हो चुकी है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह के मुताबिक पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि सहालग के मौसम में भी बाजार में सन्नाटा है। उन्होंने बताया कि अब लोग पुराने गहनों की पॉलिश करवा कर या उन्हें कटवाकर हल्के जेवर तैयार करवा रहे हैं, ताकि विवाह की रस्में पूरी की जा सकें। ग्राहक अब बाली, पायल, बिछिया, अंगूठी जैसी सामान्य चीजों की खरीदारी से भी बच रहे हैं। जो लोग आ भी रहे हैं, वे पुराने जेवर बेचकर या उनकी अदला-बदली कर शाद...