लखीमपुरखीरी, नवम्बर 19 -- मंगलवार को एसडीएम प्रतीक्षा त्रिपाठी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने गोला तहसील क्षेत्र के जलालपुर और सिकंद्रबाद गांवों में कोल्हुओं पर व्यापक छापेमारी की। सहायक पर्यावरण अभियंता, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, खाण्डसारी निरीक्षक सहित संयुक्त टीम ने 100 कोल्हुओं का निरीक्षण किया। जांच में सामने आया कि अधिकांश कोल्हू डीजल इंजन से संचालित, चिमनियां मात्र 4-5 मीटर ऊंची और वेट स्क्रबर जैसी प्रदूषण नियंत्रण व्यवस्था पूरी तरह नदारद मिली। इसके कारण चिमनियों से लगातार काला धुआं और राख उड़ने की शिकायतें सही पाई गईं। साथ ही अधिकांश इकाइयों में राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की सहमति भी नहीं मिली, जो सीपीसीबी की 13 अगस्त 2019 की गाइडलाइन व वायु अधिनियम 1981 का उल्लंघन है। टीम ने यह भी पाया कि संचालकों ने न तो कोई रजिस्टर, न कोई बोर्ड...