नई दिल्ली, फरवरी 25 -- देहरादून के कांवली क्षेत्र स्थित वसंत विहार फेस-2 में सरकारी भूमि को बेचने का मामला सामने आया है। नगर निगम को शिकायत मिली कि एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमीन सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर आगे लाखों रुपये में दो लोगों को बेच दी। भूमि अनुभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है। लक्ष्मण गढ़ी मेहूंवाला माफी देहरादून निवासी डॉ. ललिता प्रसाद ने नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई है कि एक व्यक्ति ने उनके पिता के नाम पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर नगर निगम की जमीन सौ-सौ रुपये के स्टांप पेपर पर आगे दो लोगों को बेच दी है। एक व्यक्ति को चौदह लाख रुपये और एक व्यक्ति को छह लाख में जमीन बेची गई है। शेष भूमि को भी बेचने की तैयारी है। उन्होंने नगर निगम प्रशासन से मांग की है कि फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी जमीन बेचने वालों के खिला...